कृषकग्राम डेस्क
हमारे देश में अभी भी कुछ ऐसे गरीब छोटे किसान है, जिनको खेती करने के लिए बड़े किसानों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नही होगा. अगर कम जमीन वाले किसान पावर टिलर मशीन को खरीदते हैं, तो पावर टिलर ट्रैक्टर की मदद से 50 तरह के खेती से जुड़े कार्य आसानी से कर सकते हैं और दो-तीन एकड़ के खेतों की खेती इस पावर टिलर से साथ सफलतापूर्वक की जा सकती है. यानी की यह यंत्र छोटे किसानों के लिए एक सही विकल्प साबित हो सकता है.
किसान भाई अगर इस पावर टिलर ट्रैक्टर की खरीद करते हैं, तो वह अपनी खेती को ओर भी आसन बना सकते हैं. पावर टिलर खेतों के कार्य किस प्रकार से आसान बनाएगा आइये इस पर नजर डालते हैं
मध्यप्रदेश सरकार पावर टिलर ट्रैक्टर जैसे यंत्र खरीदने पर किसानों की भारी सहायता कर रही है, ताकि किसान भाई इन यंत्रों की मदद से खेती कर अपनी आय में इजाफा कर सकें. साथ ही इस उपकरण पर उद्यानकी विभाग 55प्रतिशत तक की सब्सिडी मुहैया करवा रहा है.वहीं, जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उन किसानों को सरकार की ओर से पावर टिलर पर 55 प्रतिशत सब्सिडी की छूट मिलेगी. इसके अलावा 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को 45 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा.
बाजार में पावर टिलर की कीमत 70,000 रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपय तक जाती है. इस पर सरकार की ओर से 80,000 रुपये तक का अनुदान दिया जा सकता है. यानी किसान बहुत कम राशि में यह उपयोगी कृषि यंत्र खरीद सकते हैं.
पावर टिलर खरीदने के लिए किसानों को mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद योजना सेक्शन में जाकर पावर टिलर योजना का चयन करना होगा. पात्र किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाता है. चयन होने के बाद किसान अधिकृत कंपनियों से अपनी पसंद का पावर टिलर खरीद सकते हैं.
टीम कृषकग्राम
जिले के किसानों का अपना डिजीटल प्लेटफार्म कृषकग्राम
किसान भाइयो बैतूल जिले के कृषि बाजार से जुडऩे के लिये आपके फेवरेट डिजीटल प्लेटफार्म कृषकग्राम पर बैतूल कृषि डायरेक्टरी उपलब्ध है
जहां आपको मिलेगी खाद-बीज,मोटरपंप,टैक्टर एजेंसी,कृषि यंत्रों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की पूरी जानकारी....
बैतूल के किसान भाइयो कृषकग्राम से जुडऩे के लिये आप हमारे मोबाईल नंबर 9425002339 पर वाट्सएप मैसेज करें या कृषकग्राम वेबसाईट पर जाकर अपना नाम और मोबाईल नंबर लिखकर रजिस्टर्ड कर दे
जुडिय़े हमारे सोशल मीडिया पेज से
इंस्टाग्राम-https://www.instagram.com/krishakgram?igsh=MWFucWVjNTlkdHY4dQ==फेसबुक-https://www.facebook.com/share/p/19raa9c2oo/
यू ट्यूब-https://youtube.com/@kissanseva1104?si=pwvomLBC_dnKGSIo
कृषि से संबंधित नयी नयी जानकारियों के लिये हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलों करे
धन्यवाद
कृषक ग्राम वेबसाइट में प्रसारित व उपलब्ध की गई सभी जानकारियां यानि आलेख, वीडियो, ऑडियो की सामग्री विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त की गई है इसके लिये संपादक की सहमति या सम्मति अनिवार्य नहीं है। इसके प्रसारण में संपूर्ण सावधानियां बढ़ती गई हैं फिर भी भूलवश यदि कोई त्रुटि हो इसके लिए किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी से यह निवेदन किया जाता है कि वेबसाइट में दी गई किसी भी सामग्री के उपयोग से पूर्व एक बार अपने निकट के विषय वस्तु विशेषज्ञों से अवश्य परामर्श कर लें।
Copyright © 2024 Krishakgram All Rights Reserved.