Business
All Categories

हमारे बारे में

हमारे बारे मे
नमस्कार
हमारा उद्देश्य
लोकल फॉर वोकल

उन्नत खेती विकसित ग्राम
जब साथ में हो कृषकग्राम
बैतूल जिले के किसानों का अपना मोबाइल एप्लीकेशन 

गांव, किसान, कृषि बाज़ार, शासकीय योजनाएं,स्थानीय जलवायु और मौसम के हिसाब से यूजर्स को समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराना कृषक ग्राम वेबसाइट का उद्देश्य है। स्थानीय जलवायु, वर्षा की स्थिति, किस्म का चयन जैसे अनेक विषय कृषि और उद्यानिकी से जुड़े हुए हैं अक्सर ग्लोबल हो चुकी दुनिया में स्थानीय स्तर पर सूचनाओं का अभाव प्रतीत होता है इसलिए कृषक ग्राम का यह प्रयास होगा कि वह बैतूल जिले के दूर दराज के अंचलों तक निवास कर रहे ग्रामीण भाई बहनों के लिए लगातार कार्य कर सके।
कृषि बाज़ार की समग्र सूचना-
कृषक ग्राम कृषि दिग्दर्शिका के पैटर्न पर चलते हुए यही फॉर्मेट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है इसका उद्देश्य यही है कि दूर दराज के ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे किसानों को बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सके,  घर बैठे जिले के कृषि बाजार में किसी भी दुकान से संपर्क कर सके। समय-समय पर व्यापारी बंधुओ द्वारा दिए जाने वाले ऑफर एवं छूट का फायदा भी किसान भाइयों को मिले इसके लिए कृषक ग्राम मोबाइल एप्लीकेशन पर यह सभी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है।
अपनी बात 
मैं राकेश मौर्य पिछले 25 वर्षों से आकाशवाणी बैतूल के   रेडियो कार्यक्रम किसान वाणी के जरिए किसानों
से जुड़ा हुआ हूं। समय-समय पर अलग-अलग प्लेटफार्म पर चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या डिजिटल प्लेटफॉर्म सभी में किसानों के समग्र विकास का चिंतन करते हुए हम कार्य करते हैं।
यूट्यूब चैनल किसान सेवा के माध्यम से भी किसानों को नित्य नवीन जानकारियां देने का प्रयास कर रहे हैं इसके अलावा kisanvani.in वेबसाइट के माध्यम से किसान सेवा पॉडकास्ट पर भी किसानों के काम की बहुत सारी सूचनाओं हम अपलोड करते रहते हैं।
वर्तमान में भी आकाशवाणी बैतूल एवं कम्युनिटी रेडियो चैनल रेडियो भारत भारती से जुड़े हुए हैं साथ ही पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।
 हम कृषि, पशुपालन,मत्स्य पालन, उद्यानिकी, कृषि, अभियांत्रिकी,कृषि शिक्षा से जुड़े हर विषय पर किसान भाइयों के लिए समय-समय पर अपडेट सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृषि सूचनाओं, विभागीय जानकारियां,योजनाएं,बाजार समीक्षा, मंडी हलचल, कृषि बाजार की नई बातें, नए ऑफर सभी कुछ किसान भाइयों तक पहुंचाना हम अपना ध्येय मानते हैं।
कृषक ग्राम किसानों और कृषि आदान विक्रेताओं के मध्य एक सेतु का काम करेगा।
राकेश मौर्य
बैतूल मध्य प्रदेश 
धन्यवाद

Disclaimer

कृषक ग्राम वेबसाइट में प्रसारित व उपलब्ध की गई सभी जानकारियां यानि आलेख, वीडियो, ऑडियो की सामग्री विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त की गई है इसके लिये संपादक की सहमति या सम्मति अनिवार्य नहीं है। इसके प्रसारण में संपूर्ण सावधानियां बढ़ती गई हैं फिर भी भूलवश यदि कोई त्रुटि हो इसके लिए किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी से यह निवेदन किया जाता है कि वेबसाइट में दी गई किसी भी सामग्री के उपयोग से पूर्व एक बार अपने निकट के विषय वस्तु विशेषज्ञों से अवश्य परामर्श कर लें।

Copyright © 2024 Krishakgram All Rights Reserved.