Business
All Categories

नहीं कराया है तो करा लें 31 को है आखिरी दिन जल्दी कराएं रबी फसलों का बीमा

नहीं कराया है तो करा लें 31 को है आखिरी दिन जल्दी कराएं रबी फसलों का बीमा

Dec 30 2025


कृषकग्राम भोपाल

किसान भाइयो प्रधानमंत्री फसल बीमा फसलों को सुरक्षा कवच प्रदान करता हे यदि अभी भी आपने अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है तो करवा लें क्योंकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2025-26 में फसलों हेतु कृषकों के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर हैं, जिन कृषकों ने बैंकों से केसीसी लोन लिया है उनका बीमा बैंक द्वारा किया जाता हैं, किसी कारण से बैंक द्वारा बीमा नहीं किया गया हैं तो वह कृषक बैंक में संपर्क कर फसल बीमा कराए। 


कहां से होगी पूरी कार्रवाई


फसल बीमा अऋणी जिन कृषकों की केसीसी कालातीत (डिफॉल्टर) हैं वे कृषक अऋणी में फसल बीमा करवा सकते हैं, अऋणी कृषक फसल बीमा से वंचित हैं वह कृषक अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसें सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और जन सेवा केन्द्र  पर जाकर फसल बीमा करायें। जिससे फसल नुकसानी के समय अऋणी कृषको को भी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। 

कौन से कागज लगेगें पूरी कार्रवाई में


 एग्रीटेक कृषक आई. डी. अनिवार्य है, आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े हुआ, जमीन सिकमी (बटाई पर) होने पर इसका शपथ पत्र, भू-अधिकार ऋणी पुस्तिका, बैंक का विवरण / पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित) / पटवारी या पंचायत सचिव से प्राप्त, रबी सीजन में राज्य स्तर एवं उप जिला स्तर पर अधिसूचित प्रमुख रबी फसलें गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना, सरसों, अलसी एवं मसूर हैं। देय प्रीमियम निर्धारित बीमित राशि का 1.5त्न प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम के साथ जमा कर फसल बीमा करवा सकते हैं। अत: कृषकों को सलाह दी जाती हैं कि फसलों का बीमा अवश्य कराये ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण फसल नुकसान या उपज में कमी होने पर फसल बीमा योजना के तहत नुकसान की क्षतिपूर्ति हो सकें।

टीम कृषकग्राम

जिले के किसानों का अपना डिजीटल प्लेटफार्म कृषकग्राम
किसान भाइयो बैतूल जिले के कृषि बाजार से जुडऩे के लिये आपके फेवरेट डिजीटल प्लेटफार्म कृषकग्राम पर बैतूल कृषि डायरेक्टरी उपलब्ध है
जहां आपको मिलेगी खाद-बीज,मोटरपंप,टैक्टर एजेंसी,कृषि यंत्रों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की पूरी जानकारी....
बैतूल के किसान भाइयो कृषकग्राम से जुडऩे के लिये आप हमारे मोबाईल नंबर ९४२५००२३३९ पर वाट्सएप मैसेज करें या कृषकग्राम वेबसाईट पर जाकर अपना नाम और मोबाईल नंबर लिखकर रजिस्टर्ड कर दे 
जुडिय़े हमारे सोशल मीडिया पेज से 
इंस्टाग्राम-
फेसबुक-
यू ट्यूब-
कृषि से संबंधित नयी नयी जानकारियों के लिये हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलों करे
धन्यवाद
 

Disclaimer

कृषक ग्राम वेबसाइट में प्रसारित व उपलब्ध की गई सभी जानकारियां यानि आलेख, वीडियो, ऑडियो की सामग्री विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त की गई है इसके लिये संपादक की सहमति या सम्मति अनिवार्य नहीं है। इसके प्रसारण में संपूर्ण सावधानियां बढ़ती गई हैं फिर भी भूलवश यदि कोई त्रुटि हो इसके लिए किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी से यह निवेदन किया जाता है कि वेबसाइट में दी गई किसी भी सामग्री के उपयोग से पूर्व एक बार अपने निकट के विषय वस्तु विशेषज्ञों से अवश्य परामर्श कर लें।

Copyright © 2024 Krishakgram All Rights Reserved.