Business
All Categories

नये साल में आ गई किसानों के लिये खुशखबरी

नये साल में आ गई किसानों के लिये खुशखबरी

Dec 31 2025

किसान एमपी कृषि पोर्टल से ऑनलाइन बुक कर सकेंगे खाद का ई-टोकन

कृषकग्राम बैतूल


नए साल में किसानों की सुविधा के लिए ई-टोकन सिस्टम शुरू हो रहा है इसमें किसान घर बैठे एमपी कृषि पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ई-टोकन जनरेट कर सकेंगे। किसान के मोबाइल पर ई-टोकन जारी होगा। इसे दिखाकर किसान तीन दिन के अंदर संबंधित समिति, एमपी एग्रो, डीएमओ केंद्र और प्राइवेट केंद्र पर जाकर खाद उठा सकेंगे। अगर किसी किसान ने 3 दिन के अंदर खाद नहीं उठाई तो टोकन कैंसिल हो जाएगा। ऐसे में किसान को तीन दिन बाद दोबारा यह टोकन जनरेट करना होगा। नई प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा डाटा अपडेट किया जा रहा है। सब कुछ ऑनलाइन होने से किस-किस को कितना खाद दिया गया और कितना केंद्र या दुकान के स्टॉक में बचा है। इसकी जानकारी किसान, विक्रेता और अधिकारी को दिखेगी। इससे उचित मूल्य  पर खाद किसानों को अपने नजदीकी उवर्रक विक्रय केन्द पर बिना लाईन में लगें मिलना संभव होगा। ई-विकास प्रणाली  अंतर्गत किसान etoken.mpkrishi.org पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से पंजीयन करवा सकेगें। ओटीपी सत्यापन के बाद एग्री स्टैदक से प्राप्ता भू-अभिलेख से जानकारी लेकर आधार ओर मोबाईल नंबर का सत्यापन करना होगा। इसकी पुष्टि करते ही दुकान या संस्था  को चुनकर जनरेट विकल्प दबाना होगा ऐसा करते ही ई-टोकन मिल जावेगा। किसान अपनी फार्मर आईडी में अपना पुर्ण रकबा संबधित पटवारी से चर्चा कर दर्ज करवा ले जिससे खाद मिलने मे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर श्री नरेन्द्र  सुर्यवंशी के निर्देश पर कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास बैतूल में इस संबध में विभिन्न  अधिकारीयों तथा उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, तथा सोशल मिडिया,समाचार पत्र तथा विभागीय स्टाफ के माध्यम से किसानों को ई-विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन से खाद लेने के लिये जागरूक किया जा रहा है। ई-टोकन से खाद का वितरण को पुर्ण रूपेण प्रभावी होने में लगभग एक सप्तााह का समय लगना संभावित है।

टीम कृषकग्राम

जिले के किसानों का अपना डिजीटल प्लेटफार्म कृषकग्राम
किसान भाइयो बैतूल जिले के कृषि बाजार से जुडऩे के लिये आपके फेवरेट डिजीटल प्लेटफार्म कृषकग्राम पर बैतूल कृषि डायरेक्टरी उपलब्ध है
जहां आपको मिलेगी खाद-बीज,मोटरपंप,टैक्टर एजेंसी,कृषि यंत्रों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की पूरी जानकारी....
बैतूल के किसान भाइयो कृषकग्राम से जुडऩे के लिये आप हमारे मोबाईल नंबर 9425002339 पर वाट्सएप मैसेज करें या कृषकग्राम वेबसाईट पर जाकर अपना नाम और मोबाईल नंबर लिखकर रजिस्टर्ड कर दे 
जुडिय़े हमारे सोशल मीडिया पेज से 
इंस्टाग्राम-https://www.instagram.com/krishakgram?igsh=MWFucWVjNTlkdHY4dQ==

फेसबुक-https://www.facebook.com/share/p/19raa9c2oo


यू ट्यूब-https://youtube.com/@kissanseva1104?si=pwvomLBC_dnKGSIo


कृषि से संबंधित नयी नयी जानकारियों के लिये हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलों करे
धन्यवाद

Disclaimer

कृषक ग्राम वेबसाइट में प्रसारित व उपलब्ध की गई सभी जानकारियां यानि आलेख, वीडियो, ऑडियो की सामग्री विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त की गई है इसके लिये संपादक की सहमति या सम्मति अनिवार्य नहीं है। इसके प्रसारण में संपूर्ण सावधानियां बढ़ती गई हैं फिर भी भूलवश यदि कोई त्रुटि हो इसके लिए किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी से यह निवेदन किया जाता है कि वेबसाइट में दी गई किसी भी सामग्री के उपयोग से पूर्व एक बार अपने निकट के विषय वस्तु विशेषज्ञों से अवश्य परामर्श कर लें।

Copyright © 2024 Krishakgram All Rights Reserved.