किसान भाइयो पाला पड़े तो कर लें ये काम
कृषकग्राम बैतूल
रबी फसलों हेतु जनवरी माह में शीतलहर का दौर शुरू है। शीतलहर के कारण पौधे की पत्तिया व फूल झुलसते, बाद में झड़ जाते हैं। शीतलहर का अत्यधिक असर दलहनी-तिलहनी, धनिया, मटर आलू की फसलों पर पड़ता है। रात के समय तापमान 4-5 डिग्री या इससे कम होता है तब धरातल के आसपास व फसलों-पौधों की पत्तियों पर बर्फ की पतली परत जम जाती है। इसी परत को पाला कहते हैं। पौधो की पत्तियों पर पाले का प्रकोप रात 12 से सुबह 4 बजे के बिच अधिकांश होता है। पाले से प्रभावित फसल व पौधों की पत्तियों पर पानी की बूंद जमा हो जाती है, पत्तियों की कोशिका भित्ती फट जाती है जिससे पत्तियां सूखकर झड़ने लगती है।
किसान भाईयों को पाले से फसलों की सुरक्षा एवं सर्तकता हेतु सलाह दी जाती है कि रात्रि में खेत की मेड़ों पर लगभग 6 से 8 स्थानो पर कचरा तथा खरपतवार आदि जलाकर धुंआ करें। यह प्रयोग इस प्रकार किया जाना चाहिए कि धुआं सारे खेत में छा जाए तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाए। इस प्रकार धुआं करने से फसल का पाले से बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना होने पर खेत की हल्की सिंचाई कर देना चाहिए। इससे मिट्टी का तापमान बढ़ जाता है तथा नुकसान की मात्रा कम हो जाती है। सिंचाई बहुत ज्यादा नहीं करनी चाहिए तथा इतनी ही करनी चाहिए जिससे खेत गीला हो जाए। रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिए दो व्यक्ति सुबह-सुबह (जितनी जल्दी हो सके) एक लंबी रस्सी को उसके दोनों सिरों से पकड़ कर खेत के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक फसल को हिलाते चलना है। इससे फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है तथा फसल की पाले से सुरक्षा हो जाती है।
इन उपायों के अलावा 8 से 10 कि.ग्रा. सल्फर डस्ट प्रति एकड का भुरकाव अथवा वेटेबल या घुलनशील सल्फर 200 ग्राम या ग्लूकोस पाउडर 500 ग्राम बनाकर या प्रति थायो यूरिया 500 ग्राम या पोटेशियम सल्फेट (0:0:50) 200 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी में घोल छिड़काव करें। साइकोसिल 400 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
जिले में इन दिनों कभी कभी कही कही पर मावठा गिरने की भी सम्भावना रहती है जिससे चना फसल में फूल गिरने की समस्या हो सकती है जिसके बचाव हेतु Naphthyl Acetic Acid (NAA) नेफ्थालीन एसिटिक एसिड (एनएए की 4.5 ML प्रति पंप छिडकाव करने से उक्त समस्या से बचा जा सकता है। साथ ही साथ किसान भाई फसलों में कीट व्याधि नियंत्रण का भी विशेष ध्यान रखे।
टीम कृषक ग्राम
किसान भाइयो बैतूल जिले के कृषि बाजार से जुडऩे के लिये आपके फेवरेट डिजीटल प्लेटफार्म कृषकग्राम पर बैतूल कृषि डायरेक्टरी उपलब्ध है जहां आपको मिलेगी खाद-बीज,मोटरपंप,टैक्टर एजेंसी,कृषि यंत्रों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की पूरी जानकारी....
बैतूल के किसान भाइयो कृषकग्राम से जुडऩे के लिये आप हमारे मोबाईल नंबर 9425002339 पर वाट्सएप मैसेज करें
या कृषकग्राम वेबसाईट पर जाकर अपना नाम और मोबाईल नंबर लिखकर रजिस्टर्ड कर दे
जुडिय़े हमारे सोशल मीडिया पेज से
इंस्टाग्राम-https://www.instagram.com/krishakgram?igsh=MWFucWVjNTlkdHY4dQ==
फेसबुक-https://www.facebook.com/share/p/19raa9c2oo/
यू ट्यूब-https://youtube.com/@kissanseva1104?si=pwvomLBC_dnKGSIo
कृषि से संबंधित नयी नयी जानकारियों के लिये हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलों करे
धन्यवाद
|
Reply Forward Add reaction |
कृषक ग्राम वेबसाइट में प्रसारित व उपलब्ध की गई सभी जानकारियां यानि आलेख, वीडियो, ऑडियो की सामग्री विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त की गई है इसके लिये संपादक की सहमति या सम्मति अनिवार्य नहीं है। इसके प्रसारण में संपूर्ण सावधानियां बढ़ती गई हैं फिर भी भूलवश यदि कोई त्रुटि हो इसके लिए किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी से यह निवेदन किया जाता है कि वेबसाइट में दी गई किसी भी सामग्री के उपयोग से पूर्व एक बार अपने निकट के विषय वस्तु विशेषज्ञों से अवश्य परामर्श कर लें।
Copyright © 2024 Krishakgram All Rights Reserved.