बैतूल
भावांतर योजना सोयाबीन के लिए वर्ष 2025 को लेकर इन दोनों किसान भाइयों में बहुत जिज्ञासा है यह योजना किस प्रकार से किसानों के लिए लाभदायक होगी और किस प्रकार से भाव अंतर का भुगतान उन्हें प्राप्त होगा।किसान भाइयों के लिए हमने कृषि विभाग के उपसंचालक डॉ आनंद बडोनिया से एक विशेष चर्चा की और उस चर्चा को एक विशेष प्रश्नोत्तरी के रूप में तैयार किया है।
उत्तर -मध्य प्रदेश के किसानों को सोयाबीन उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए भावांतर योजना सोयाबीन खरीफ वर्ष 2025 राज्य शासन द्वारा लाई गई है। किसान द्वारा अधिसूचित कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण में विक्रय किए जाने पर राज्य शासन द्वारा निहित प्रक्रिया अपनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा घोषित मंडियो की मॉडल विक्रय दर के अंतर की राशि को भावांतर योजना सोयाबीन वर्ष 2025 अंतर्गत किसान के बैंक खाते में जमा किया जावेगा
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है। यह पंजीयन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक होंगे 17 अक्टूबर के बाद योजना अंतर्गत पंजीयन नहीं हो पाएगा
24 अक्टूबर 2025 से योजना के अंतर्गत जो किसान पंजीकृत हुए हैं उनके द्वारा अपनी सोयाबीन उपज केवल अधिसूचित कृषि उपज मण्डी में ही बेची जा सकेगी। अधिसूचित कृषि उपज मंडी बडोरा बैतूल,मुलताई और भैंसदेही में ही पंजीकृत किसान अपनी उपज में विक्रय करने पर भावांतर का लाभ ले सकेंगे ।
किसानों के पंजीयन के लिए बैतूल जिले की सहकारी समिति पर 56 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय में भी स्थापित सुविधा केंद्र पर भी किसान भाई अपना पंजीयन करवा सकते हैं। ग्राहक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन किओस्क, और एमपी किसान ऐप पर भी पंजीयन करवा सकते हैं।
पंजीयन के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज, किसान का आधार और आधार से लिंक बैंक खाते का विवरण और मोबाइल नंबर आवश्यक होगा।
इस योजना के जरिए किसान भाई अपनी उपज मंडी में जाकर बेच सकेंगे उचित औसत गुणवत्ता एफए क्यू उपज हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी है
एमएसपी से कम लेकिन मंडी मॉडल रेट से अधिक भाव प्राप्त होने पर विक्रय मूल्य और एमएसपी के अंतर की राशि किसान को दी जावेगी जबकि एमएसपी और मॉडल रेट दोनों से कम भाव प्राप्त होने पर मंडी मॉडल रेट और एमएसपी के अंतर की राशि किसान को दी जावेगी बता दें कि सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹5328 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
किसान भाइयों मंडी में प्रतिदिन सोयाबीन की जो बिक्री होती है पिछले दो सप्ताह में वह किस भाव में बेची गई है इसका औसत विक्रय मूल्य यह प्रतिदिन निर्धारित किया जाएगा
उत्तर भावांतर की राशि का भुगतान 15 दिनों के भीतर किसान के उसे खाते में सीधे अंतरित किया जाएगा जो बैंक खाता आधार से लिंक है किसान भाई इस बात का ध्यान रखें की पंजीयन करवाते समय उसी बैंक के खाते की जानकारी दें जो आपके आधार से लिंक है।
जिले में सोयाबीन फसल का का रकबा लगभग 92937 हेक्टेयर है। सभी किसान भाइयों को योजना का लाभ मिले इसके लिए योजना का प्रचार प्रसार जिला स्तर, मंडी स्तर पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधि तथा मंडी व्यापारी की बैठकर आयोजित कर की किया जा रहा है। प्रमुख स्थलों, मंडी और पंजीयन केदो पर योजना की जानकारी संबंधी फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं। जिला स्तर पर एडीएम को नोडल अधिकारी और अनुभाग स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी का दायित्व सोपा गया है। जिले में योजना से संबंधित गतिविधियां की जा रही है।कृषकों की समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यहां पर 07141 299262 पर करके किसान अपनी जिज्ञासों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। मंडी स्तर पर भी कृषक भाइयों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना की गई है। कृषकों के सोयाबीन पंजीयन के साथ रकबे का सत्यापन भी तत्काल समय संभव करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। मंडी खरीदी में अनियमितता की स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु कैमरे की व्यवस्था है । साथ ही अतिरिक्त सर्वेयर के माध्यम से कम गुणवत्ता के लाट और विक्रय मूल्य की जांच अलग सैंपल सुरक्षित करने की व्यवस्था की जा रही है।
तो इस प्रकार आप भावांतर योजना सोयाबीन वर्ष 2025 को समझ ही गए होंगे अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीक के ऊपर बताए गए किसी भी संपर्क स्थल पर संपर्क कर सकते हैं।
कृषक ग्राम वेबसाइट में प्रसारित व उपलब्ध की गई सभी जानकारियां यानि आलेख, वीडियो, ऑडियो की सामग्री विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त की गई है इसके लिये संपादक की सहमति या सम्मति अनिवार्य नहीं है। इसके प्रसारण में संपूर्ण सावधानियां बढ़ती गई हैं फिर भी भूलवश यदि कोई त्रुटि हो इसके लिए किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी से यह निवेदन किया जाता है कि वेबसाइट में दी गई किसी भी सामग्री के उपयोग से पूर्व एक बार अपने निकट के विषय वस्तु विशेषज्ञों से अवश्य परामर्श कर लें।
Copyright © 2024 Krishakgram All Rights Reserved.